आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत- 6 मजदूर झुलसे

दो जगह गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई और 06 मजदूर झुलस गए;

facebooktwitter-grey
Update: 2022-07-29 16:10 GMT
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत- 6 मजदूर झुलसे
  • whatsapp icon

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में दो जगह गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई और 06 मजदूर झुलस गए।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि करमा थाना क्षेत्र के जोगिनी गांव निवासी 25 वर्षीय अभिमन्यु दोपहर में मवेशी चरा रहे थे तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुचीं करमा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आकाशीय बिजली गिरने की एक अन्य घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि चोपन थाना क्षेत्र के अदलगंज गांव के निवासी रामलखन के खेत में कुछ मजदूर धान की रोपाई का कार्य कर रहे थे। तभी आकाशीय बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आकर 06 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।

पुलिस ने बताया की सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। इनमें से शिवकुमारी की हालत नाजुक बतायी गयी है। बाकी लोग ठीक हैं।

वार्ता

Tags:    

Similar News