कांवड़ में बैठाकर माता-पिता को ले जा रहा युवक- पब्लिक ने किया वेलकम

आज के इस युग में अपने माता-पिता को बेटे बोझ मानने लगते हैं और ना ही उनकी देखभाल करते हैं।;

facebooktwitter-grey
Update: 2022-07-23 09:12 GMT
कांवड़ में बैठाकर माता-पिता को ले जा रहा युवक- पब्लिक ने किया वेलकम
  • whatsapp icon

मेरठ। आज के इस युग में अपने माता-पिता को बेटे बोझ मानने लगते हैं और ना ही उनकी देखभाल करते हैं। कुछ लोग अपनी माता-पिता की इच्छा पूरी करने के लिये कभी पीछे नहीं हटते हैं। अक्सर सभी ने सुना होगा श्रवण अपने अंधे माता-पिता को बंहगी में बैठाकर तीर्थ यात्रा कराते थे। ऐसे ही कावंड़ यात्रा के दौरान देखने को मिल रहा है। एक पुत्र अपनी माता-पिता की इच्छा को पूरा करने के लिये उन्हें कांवड में बैठाकर हरिद्धार से जल लेकर पुरामहादेव ले जा रहा है। जब दौरान में कुछ लोगों ने इस युवा को देखा तो उसका स्वागत किया और सम्मान भी किया।

विकास गहलोत नाम के इस युवक को मीरपुर लोनी का बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता की इच्छा थी कि वह हरिद्धार से गंगाजल लाकर पुरामहादेव शिवलिंग पर अपिर्ज करे। माता-पिता की उम्र अधिक हो गई थी इसी वजह से वह पैदल चलने में असमर्थ थे। अपने माता-पिता की इच्छा को पूर्ण करने के लिये युवा ने ठानी और हरिद्धार से जल लेकर कंधो पर उन्हें ले चला। ऐसे लोगों को जब भी पब्लिक देखती है तो उनका स्वागत करती है और उनकी तारीफ करने में भी पीछे नहीं हटती हैं। कुछ लोग उनके साथ सेल्फी लेकर या फोटो लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए उनके लिये तारीफ से भरपूर शब्द भी परोसते हैं।

Tags:    

Similar News