विश्व दूध दिवस पर खुली रोजगार की राह-शुरू किया दही प्लांट
आनंदा डेयरी ने महिलाओं को भी स्वावलंबी बनाने की पहल करते हुए अपने प्लांट में रोजगार देना शुरू कर दिया है
हापुड। महिलाओं विशेषकर ग्रामीण महिलाओं के रोजगार की राह को आसान बनाते हुए हापुड़ में विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर आनंदा डेयरी लिमिटेड के चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित ने अपने पिलखुवा प्लांट में एक नए 100 टन प्रतिदिन क्षमता वाले ऑटोमेटिक दही प्लांट का उद्धघाटन फीता काटकर किया।
बुधवार को आयोजित उदघाटन समारोह के मौके पर आनंदा डेयरी के चेयरमैन ने बताया कि यह ऑटोमेटिक प्लांट बिना किसी स्पर्श किए हुए अंतरराष्ट्रीय मानकों की गुणवत्ता वाली दही का उत्पादन करेगा जो स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक लाभकारी होगी। इस ऑटोमेटिक दही प्लांट से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 200 लोगों को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने बताया कि आनंदा डेयरी ने महिलाओं को भी स्वावलंबी बनाने की पहल करते हुए अपने प्लांट में रोजगार देना शुरू कर दिया है। किसान महिलाओं को पशुपालन बढ़ाने का प्रोत्साहन भी मिलेगा, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि आनंदा डेयरी से सीधे तौर पर 3 लाख किसान पहले से जुड़ें हैं जिनकी पेमेंट डिजिटल की जाती है।
इस उद्घाटन समारोह के मौके पर आनंदा डेयरी के सैकड़ों डिस्ट्रीब्यूटरो ने दही प्लांट का भ्रमण किया और गुणवत्ता के बारे में पूरी जानकारी ली। आनंदा डेयरी लोकल फॉर ग्लोबल पर भी काम कर रही है। आनंदा डेयरी के पिलखुवा में स्थित फैक्ट्री से कई उत्पाद विदेशों में भी जाते हैं।