पर्चा भरने को योगी के मंत्री को लगानी पड़ी दौड़-हांफते पहुंचे कलेक्ट्रेट
बुरी तरह से हांफते हुए किसी तरह से कलेक्ट्रेट तक पहुंचे मंत्री का बुरा हाल हो गया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में जीत हासिल कर सरकार आने पर दोबारा से मंत्री पद हासिल करने को योगी सरकार के मंत्री को फर्राटा भरते हुए दौड़ लगानी पड़ी। बुरी तरह से हांफते हुए किसी तरह से कलेक्ट्रेट तक पहुंचे मंत्री का बुरा हाल हो गया। गनीमत इस बात की रही कि वक्त ने भी मंत्री जी का साथ दिया।
दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में खेलकूद, युवा कल्याण एवं पंचायत राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी को भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस बार भी बलिया जनपद की फेफना विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया गया है। शुक्रवार को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी अपने लाव लश्कर के साथ नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट की तरफ निकले थे। लेकिन रास्ते में ही उन्हें देरी हो गई, उधर कलेक्ट्रेट से बाहर ही मंत्री की गाड़ियों के काफिले को सुरक्षा व्यवस्था बनाने में लगी पुलिस द्वारा रोक दिया गया। नामांकन का समय समाप्त होने में थोड़ा ही समय बाकी बचा था, जिसके चलते मंत्री को पर्चा भरने का मौका हाथ से निकलता हुआ लगा। लेकिन राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी पर्चा भरने का मौका छोड़ना नहीं चाहते थे। लिहाजा पर्चा भरने के लिए राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने देरी होती देख कलेक्ट्रेट की तरफ दौड़ लगा दी। हालांकि इस दौरान उनका कई जगह सांस भी फूला, मगर विधायक बनकर मंत्री बनने की चाह में लगे उपेंद्र तिवारी ने हार नहीं मानी और दौड़ते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचने में सफल रहे। जिस समय वह आरओ के सामने पहुंचे उस वक्त नामांकन का समय समाप्त होने में केवल 2 मिनट बाकी बचे थे। मंत्री द्वारा दौड़ लगाकर कलेक्ट्रेट पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और पत्रकार भी राज्यमंत्री के रेसलर बनने के नजारें को कैमरे के भीतर कैद करने को उनके साथ दौड लगा रहे है।