माफिया अतीक के भवनों पर चला योगी का बुलडोजर,अब टूटेगी गैंग की कमर

जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने अतीक अहमद की सात अन्य प्रॉपर्टी को भी कुर्क करने का आदेश जारी किया है।;

Update: 2020-09-05 16:37 GMT
माफिया अतीक के भवनों पर चला योगी का बुलडोजर,अब टूटेगी गैंग की कमर
  • whatsapp icon

प्रयागराजप्रदेश सरकार का यूपी के बड़े बाहुबलियों और माफियाओं पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। अहमदाबाद जेल में बंद माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद की आर्थिक तौर से कमर तोड़ने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी बीच शनिवार को बाहुबली अतीक अहमद के हाईकोर्ट के निकट स्थित भवन को ढहा दिया गया है। इसके बाद नवाब युसूफ रोड स्थित अतीक अहमद के भवन पर बुलडोजर चलेगा। पुलिस और प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से संयुक्त कार्रवाई की गई है।

कुछ दिन पूर्व ही जिला प्रशासन ने कई भवनों को चिन्हित किया था जो बगैर प्रमाणित नक्शे के बनाए गए थे। अतीक अहमद और उसके लोगों के द्वारा जबरन कई भवनों पर कब्जा करने की शिकायत भी मिली थी। पुलिस ने अब गैंगस्टर एक्ट के तहत बाहुबली अतीक अहमद की सात सम्पत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की है। जिसकी अनुमानित लागत 60 करोड़ रुपये की आंकी जा रही है। दरअसल, पूर्व सांसद अतीक अहमद का लंबा क्रिमिनल रिकॉर्ड है।

साथ ही पुलिस 14 सितंबर तक छह अन्य प्रॉपर्टी को भी कुर्क करने की तैयारी में लगी है। जबकि जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने अतीक अहमद की सात अन्य प्रॉपर्टी को भी कुर्क करने का आदेश जारी किया है। लेकिन इसी बीच बड़ी खबर ये है कि अतीक अहमद के मामले से जुड़ी कई महत्वपूर्ण फाइलें ही थाने से गुम हो गई हैं। अब बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि ये केस की फाइलें वाकई कहीं गुम हो गई है, या फिर इन्हें सोच समझकर कहीं गुम कर दिया गया है। हालांकि पुलिस के लिए भी माफिया अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज मुकदमों की गायब केस फाइलें अब एक पहेली बनती जा रही है।

Tags:    

Similar News