सोशल मीडिया पर हिट हुआ अपराध के विरुद्ध 'योगी मॉडल'

अपराध पर नियंत्रण करने के योगी सरकार के कारगर उपायों की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हिट हो रही है।

Update: 2022-10-27 15:53 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण करने के योगी सरकार के कारगर उपायों की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हिट हो रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक ओर से गुरुवार को सभी राज्यों में अपराध नियंत्रण पर विचार मंथन करने के मुद्दे पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा ले रहे थे, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर हेशटेग योगीमॉडलअगेंस्टक्राइम ट्रेंड कर रहा था। गौरतलब है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सभी राज्यों के गृह मंत्रियों की दो दिवसीय कार्यशाला का अायाेजन फरीदाबाद में किया गया है।

कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी उत्तर प्रदेश के बतौर गृह मंत्री हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच गुरुवार को दिन में ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में पहले स्थान पर 'हेशटेग योगीमॉडलअगेंस्टक्राइम' रहा। इसके साथ ही अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के कारगर परिणामों की कार्यशाला में भी जमकर चर्चा हुयी।

इस दौरान तमाम अन्य राज्यों ने भी उत्तर प्रदेश के 'योगी मॉडल' को फॉलो करने की पहल की है। इस हेशटेग को देर शाम तक सोशल मीडिया यूजर्स लगातार ट्वीट करते रहे। जिससे काफी समय तक यह हैशटैग टॉप पर बरकरार रहा।

एक यूजर ने लिखा कि प्रदेश में योगी की अपराधों के खिलाफ नीति काफी सफल रही है, उसे अब दूसरे राज्य भी अपना रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अपराध घटने से प्रदेश में भारी निवेश आने की संभावना है। एक यूजर ने तो लिखा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में सजा दिलाने के मामले में प्रदेश पहले स्थान पर है। यह रामराज्य की ओर बढ़ते कदम हैं।


वार्ता

Tags:    

Similar News