रोजगार पर श्वेत पत्र जारी योगी सरकार: आप

योगी सरकार पर नौजवानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुये राेजगार पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।;

Update: 2021-07-24 14:25 GMT
रोजगार पर श्वेत पत्र जारी योगी सरकार: आप
  • whatsapp icon

लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर नौजवानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुये राेजगार पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।

पार्टी की छात्र इकाई के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने शनिवार को कहा कि 2017 में सरकार में आने से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नौजवानों से वादा किया था कि सत्ता में आते ही 13 लाख नौकरी और 90 दिनों के अंदर प्रदेश भर में खाली सभी पदों को भरा जाएगा लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कार्यकाल में यह वादा पूरा नहीं कर सके।

उन्होने मांग की कि सरकार श्वेत पत्र जारी करके अब तक की गई नौकरियों के सही आंकड़े पेश करे। सरकार ने अगर वाकई साढ़े चार लाख नौकरियां उत्तर प्रदेश के नौजवानों को दी है, तो उसपर अपना एक श्वेत पत्र जारी करे और बताये की हमने किस विभाग में कितनी नौकरियां दी हैं।

वंशराज ने कहा कि अभी तक साढ़े चार साल में योगी सरकार में केवल 12387 पदो पर ही भर्तियां उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन में निकाली गई वो सारी की सारी भर्तियां आज भी विभिन्न कारणों से लंबित चल रही हैं। सरकार ने आकड़े भी बढ़ा कर बताये। इसी तरह सभी आयोगों की भर्तियों का हाल है। उत्तर प्रदेश में चाहे शिक्षक भर्ती हो, दरोगा भर्ती हो, पीएससी भर्ती हो सभी भर्तियां आज भी लंबित है।

वार्ता

Tags:    

Similar News