मेरठ के पासपोर्ट दफ्तर में शुरू हुआ काम- नहीं लगानी पड़ेगी लंबी दौड़

जनपदों के लोगों को सहूलियत देने के लिहाज से मेरठ में खोले गए पासपोर्ट दफ्तर ने काम का शुरू कर दिया है

Update: 2022-06-24 08:35 GMT

 मेरठ। मेरठ और मुजफ्फरनगर समेत कई जनपदों के लोगों को सहूलियत देने के लिहाज से मेरठ में खोले गए पासपोर्ट दफ्तर ने काम का शुरू कर दिया है। कैंट डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र के नए दफ्तर की विधिवत शुरुआत हो गई है। गाजियाबाद से पासपोर्ट दफ्तर की टीम ने मेरठ पहुंचकर मानिटरिंग की है।

 शुक्रवार को मेरठ के कैंट डाकघर में बनाए गए पासपोर्ट सेवा केंद्र के दफ्तर ने कामकाज करना शुरू कर दिया है। मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल की मांग पर स्थापित किए गए पासपोर्ट दफ्तर पर गाजियाबाद से पहुंची टीम ने भी आज मॉनिटरिंग की। मेरठ के पासपोर्ट अब से पहले गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित पासपोर्ट दफ्तर में बनते थे। 2 साल पहले मेरठ में जब पासपोर्ट दफ्तर खोला था तो उस समय सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। जिसके चलते पासपोर्ट दफ्तर के कैमरे आदि चोरी हो जाने के बाद दफ्तर को बंद कर दिया गया था।

 अब एक बार फिर से नए सिरे से कैंट डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू कराया गया है। जहां पर सारा कामकाज अब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही होगा।

Tags:    

Similar News