चौपाल लगाकर महिला की आयोग की सदस्या ने सुनी समस्याएं

उनके द्वारा वृद्धा आश्रम, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय डायट परिसर तथा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया

Update: 2022-05-19 16:02 GMT

हापुड। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या मीना कुमारी ने शासन द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ हापुड़ ब्लॉक में महिला चौपाल/जन सुनवाई व जागरूकता शिविर में महिला उत्पीड़न संबंधी समस्याएं सुनी। सदस्या मीना कुमारी द्वारा हापुड़ के वृद्धा आश्रम, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय डायट परिसर तथा जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया गया।

गुरुवार को मोदीनगर रोड स्थित खंड विकास अधिकारी कार्यालय हापुड़ ब्लॉक में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी के द्वारा मिशन शक्ति फेस 4.0 के अंतर्गत महिलाओं के उत्पीड़न के संबंध में जागरूकता शिविर व जन सुनवाई की गई। उन्होंने महिला पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों की सुनवाई करके प्रभावी कार्यवाही करें। महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए महिला थाना तथा प्रत्येक तहसील एवं थाने पर जनसुनवाई केन्द्र अलग से स्थापित किये गये है। जहां केवल महिलाए बैठकर ही उनकी समस्याओं को सुनती है।


इसके अलावा 1090 हेल्पलाईन भी संचालित किया गया है जिस पर कॉल करके कोई भी महिला अपनी समस्या बता सकती है। अन्य मामलों में उन्होने महिला थानाध्यक्ष को प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। उन्होंने महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पात्र महिलाओं को समय से सभी प्रकार का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं के साथ संवेदनशील व्यवहार करें तथा उनके स्वावलम्बन के लिए शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाये। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम अपने दायित्व को बेहतर तरीके से निभाए और उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को समाज के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें जिससे आमजन शासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित हो सके। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा आज महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक स्टाल भी लगाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के ज.स.उ. लगाकर आई हुई महिलाओं को जागरूक भी किया गया।

शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका डॉ सुमन अग्रवाल ने बताया कि किस तरह विद्यालयों में जागरूकता अभियानों के द्वारा अभिभावकों व बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मीना मंच मिशन शक्ति सड़क सुरक्षा अभियान आदि।

भावना शर्मा के द्वारा एक ट्रेन बनाई गई जो कि हापुड़ जनपद की महिला सशक्तिकरण को दर्शा रही थी जिसमें दिखाया गया था कि हमारे हापुड़ जनपद की जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी व उच्चासीन पदों पर महिलाएं तैनात हैं जो कि हमारी महिला सशक्तिकरण को दर्शाती है कार्यक्रम का संचालन भावना शर्मा व अंजू आजाद के द्वारा किया गया बेसिक शिक्षा विभाग का कार्यक्रम में डीसी दीपा तोमर के निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ ।

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उपस्थित जनों को जागरूक करने के लिए मिशन शक्ति फेज 4 के अंतर्गत स्टाल भी लगाए गए।जिसमें दीप तोमर जिला समन्वयक बालिका शिक्षा हापुड़ ने हेल्पलाइन नंबरो की व गुड टच बेड टच की जानकारी एवं डॉ सुमन अग्रवाल ने जेंडर इक्वलिटी व जेंडर ईक्विटी के बारे में भी बताया।

सुनवाई के दौरान महिला थाना प्रभारी निरीक्षक मनु सक्सेना जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना भावना शर्मा डीआरजी डॉ सुमन अग्रवाल डीआरजी अंजु आजाद एआरपी मोनिका राठी जोली चौघरी विमलेश नीरा वन स्टॉप सेंटर मैनेजर सोनिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News