महिला की दबंगई- रॉन्ग साइड से निकाल रही थी स्कूटी, दारोगा व सिपाही पीटा
गाली गलौज करते हुए महिला ने हट-हटकर पुलिसकर्मियों के साथ चप्पलों से मारपीट की
मेरठ। सड़क पर लगे जाम के बीच रॉन्ग साइड से स्कूटी निकालने से रोकने पर बुरी तरह से बिफरी मां बेटी ने मौके पर मौजूद पुलिस वालों के साथ हाथापाई कर दी। गाली गलौज करते हुए महिला ने हट-हटकर पुलिसकर्मियों के साथ चप्पलों से मारपीट की। आरोपी महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
दर्शन महानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र की बुढ़ाना गेट चौकी के पास बुधवार की देर शाम रास्ता संकरा होने और चालकों द्वारा बेतरतीब ढंग से निकालने की वजह से वाहनों की लाइन लगी हुई थी। इस दौरान महानगर में कोतवाली थाना क्षेत्र के तहसील के पास रहने वाली हिना अपनी बेटी के साथ रॉन्ग साइड से स्कूटी निकालने लगी।
जाम खुलवाने में लगी बुढ़ाना गेट चौकी पर तैनात महिला कांस्टेबल और अन्य पुलिसकर्मियों ने जब उसे रॉन्ग साइड से स्कूटी निकालने से रोका तो महिला ने महिला पुलिस के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी और सड़क पर पुलिस वालों से मारपीट कर दी। महिला हिना का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पूरे मामले में महिला सिपाही को हिना ने कई बार धक्के देकर पीछे हटाया।
इस दौरान वहां मौजूद सिपाही और दरोगा अपने मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। आरोपी महिला ने महिला पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की करते हुए चप्पलों से भी मारपीट की। जब दूसरे पुलिसकर्मियों ने महिला पुलिस कर्मी का बचाव किया तो हिना ने गाली गलौज करते हुए दरोगा के ऊपर भी चप्पलों की बौछार कर दी।
मारपीट की सूचना पर सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। एसपी सिटी विनित भटनागर का कहना है कि महिला पुलिसकर्मी और दरोगा से मारपीट किए जाने का वीडियो आया है। वीडियो के आधार पर पुलिस एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।