संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली के लगने से महिला की मौत- हत्या का आरोप

पति पत्नी के बीच चल रही अनबन के चलते एक महिला की संदिग्ध अवस्था में सिर में गोली लगने से मौत हो गई है;

Update: 2021-12-21 09:39 GMT
संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली के लगने से महिला की मौत- हत्या का आरोप
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। पति पत्नी के बीच चल रही अनबन के चलते एक महिला की संदिग्ध अवस्था में सिर में गोली लगने से मौत हो गई है। जानकारी मिलने के बाद गांव में पहुंचे मृतका के परिजनों ने अपनी बेटी की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया। महिला की मौत और उसके बाद हंगामा होने की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव नगवा में 35 वर्षीय महिला अलका की सिर में गोली लगने से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस आत्महत्या या हत्या को लेकर छानबीन में जुटी हुई थी, इसी बीच मिली सूचना के बाद मृतक महिला के परिवार के लोग गांव में पहुंच गए और उन्होंने हंगामा करते हुए मृतका के पति मनोज के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी बेटी की हत्या किया जाना बताया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर बताया जा रहा है कि महिला के पहले पति प्रमोद की कई साल पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद महिला के मायके और ससुराल पक्ष के लोगों की आपसी सहमति के बाद प्रमोद के भाई मनोज के साथ अलका की शादी करा दी गई थी। बताया जा रहा है कि मनोज और अलका की आपस में आमतौर पर अनबन चलती रहती थी। आए दिन घर में कलेश होने से महिला ने मौत को गले लगा लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। तहरीर आने पर कार्यवाही की जाएगी।



 


Tags:    

Similar News