विदेश भागने की फिराक में खनन माफिया को क्या गिरफ्तार कर पाएगी पुलिस?
पूर्व MLC एवं खनन माफिया हाजी इकबाल ना केवल अपनी अकूत संपत्ति का बड़ा हिस्सा सऊदी अरब एवं दुबई में स्थानांतरित कर चुका है
सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलसी एवं खनन माफिया हाजी इकबाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से लगातार किए जा रहे प्रयासों के बीच खनन माफिया अपनी गिरफ्तारी के डर से विदेश भागने की तैयारी कर चुका है। बताया जा रहा है कि पूर्व एमएलसी एवं खनन माफिया हाजी इकबाल ना केवल अपनी अकूत संपत्ति का बड़ा हिस्सा सऊदी अरब एवं दुबई में स्थानांतरित कर चुका है, बल्कि खनन माफिया ने वहां का वीजा भी प्राप्त कर लिया है। देखने वाली बात यह रह गई है कि क्या ऐसे हालातों में पुलिस खनन माफिया को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे की हवा खिला पाएगी।
शुक्रवार को जिले में चल रही चर्चाओं के मुताबिक बसपा के पूर्व एमएलसी एवं खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला मौका हाथ लगते ही किसी भी समय सऊदी अरब अथवा दुबई कूच कर सकता है। खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला ने शासन की सांठगांठ से यमुना नदी का सीना चीरकर ना केवल अवैध खनन की घटनाओं को अंजाम दिया है, बल्कि इन्हें बेचकर अरबों रुपए की बेनामी संपत्ति का मालिक भी बन गया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि सीबीआई एवं एसआईटी की जांच में हाजी इकबाल के पास तकरीबन 10 हजार करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति होना पाई गई है।
बताया जा रहा है कि हाजी इकबाल ने किसानों एवं ग्रामीणों से जबरन 25000 बीघा से भी ज्यादा खेती की जमीन कब्जाई हुई है। इसके बावजूद योगी आदित्यनाथ सरकार से पहले की सरकारों की ओर से खनन माफिया के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन नहीं उठाया गया।
मिल रही जानकारी के मुताबिक हाजी इकबाल के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में गैंगस्टर समेत विभिन्न धाराओं में तकरीबन दो दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। जिसके चलते पुलिस की ओर से खनन माफिया की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। उधर बताया जा रहा है कि शातिर हाजी इकबाल विदेश भागने की फिराक में लगा हुआ है।