बजा हूटर तो पुलिस के कान हुए खड़े-RLD प्रत्याशी की गाड़ी से उतरवाया हूटर
गाड़ी पर लगे हूटर को उतार कर अपने कब्जे में ले लिया।;
बिजनौर। इलेक्शन कमिशन की ओर से लागू की गई आचार संहिता के बाद भी राजनेता हूटर और लाल बत्ती के लगाव को छोड़ नहीं पा रहे हैं। हूटर बजाती हुई जा रही आरएलडी के प्रत्याशी के काफिले की गाड़ी को रास्ते में चेकिंग को खड़ी पुलिस ने रोक लिया और गाड़ी पर लगे हूटर को उतार कर अपने कब्जे में ले लिया।
दरअसल बिजनौर लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल द्वारा अपना उम्मीदवार बनाए गए विधायक चंदन सिंह चौहान गाड़ियों के काफिले के साथ सड़क मार्ग से होते हुए जा रहे थे। थाना शहर कोतवाली के सेंट मैरी चौराहे पर जैसे ही आरएलडी प्रत्याशी के काफिले में शामिल गाड़ी का हूटर बजा, वैसे ही मौके पर तैनात पुलिस के कान खड़े हो गए।
पुलिस ने आचार संहिता का पाठ पढ़ाते हुए आरएलडी प्रत्याशी के काफिले में शामिल गाड़ी को रुकवाया और हूटर को उतार कर अपने कब्जे में ले लिया।
बताया जा रहा है कि यातायात पुलिस द्वारा हूटर बजाने के मामले को लेकर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। आरएलडी प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज होते राजनीतिक हल्कों में अब हड़कंप मच गया है।
जानकारी मिल रही है कि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के आदेश पर किसान नेताओं की गाड़ियों पर लगे हूटर भी पुलिस द्वारा उतरवाये गए हैं।
एसपी की इस कार्यवाही से अब राजनीतिक दलों में खलबली मची हुई है।