चोरी की बिजली की रोशनी में शादी- XEN के साथ SDO, JE समेत 5 सस्पेंड

एक्शन में एक्सईएन, एसडीओ एवं जेई और लाइनमैन समेत पांच बिजली कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है

Update: 2024-02-22 09:30 GMT

लखनऊ। राजधानी स्थित पार्क के भीतर चोरी की बिजली की रोशनी में शादी समारोह आयोजित किए जाने के मामले को लेकर पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष द्वारा लिए गए बड़े एक्शन में एक्सईएन, एसडीओ एवं जेई और लाइनमैन समेत पांच बिजली कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। अध्यक्ष ने सस्पेंड किए गए सभी अफसरों को बिजली चोरी की निगरानी में लापरवाही बरतने का दोषी पाया है।

दरअसल राजधानी लखनऊ के कपूरथला बड़ा चांदगंज स्थित पटेल पार्क में चोरी की बिजली की रोशनी में वैवाहिक समारोह आयोजित कराए जाने की सूचना यूपी पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष को मिली थी।

17 फरवरी को बड़ा चांदगंज स्थित पटेल पार्क में कटिया लगाकर आयोजित किये जा रहे शादी समारोह में चोरी के बिजली के मामले की जांच अध्यक्ष द्वारा संबंधित मुख्य अभियंता को सौंपी गई।

जूनियर इंजीनियर विकास मिश्रा ने रात 9:00 बजे से 10:00 बजे तक जांच की तो पता चला कि उस वक्त जनरेटर से शादी विवाह का आयोजित हो रहा था। लेकिन 10:00 बजे के बाद जनरेटर को बंद करते हुए चोरी की बिजली से वैवाहिक कार्यक्रम रोशन किया गया।

जेई ने 18 फरवरी को टेंट हाउस संचालक अनुज कुमार गुप्ता के खिलाफ पावर कॉरपोरेशन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तत्काल ही एक्सईएन, एसडीओ, जूनियर इंजीनियर और दो कर्मचारियों के खिलाफ सस्पेंशन की कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

Tags:    

Similar News