Watch Video ~ यूपी पुलिस ने ASP Tinki को श्रद्धांजलि अर्पित की
एएसपी टिंकी ने 47 से ज्यादा कत्ल, लूट, चोरी जैसे संगीन अपराधों का खुलासा किया था ।;
लखनऊ । कल मुजफ्फरनगर जनपद में पुलिस डिपार्टमेंट में तैनात एएसपी टिंकी की आकस्मिक मौत पर आज उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया के टि्वटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
ASP Tinki
यूपी पुलिस ने अपने ऑफिसर एसीपी टिंकीके सम्मान में #TinkiTinkiBrightestStar का हेश टेग भी चलाया ।
आपको बताते चलें गुजिस्ता 6 सालों में एएसपी टिंकी ने 47 से ज्यादा कत्ल, लूट, चोरी जैसे संगीन अपराधों का खुलासा किया व निरंतर पुलिस बल के एक सर्वोच्च कर्मी की तरह अपने फ़र्ज़ के प्रति कार्यरत रही।