Watch Video ~ राज्यसभा MP संजय सिंह ने UP मे बताया जंगल राज

हाथरस मे बिटिया के परिवार को धमकाया जाता है जिसका आप विरोध करती है;

Update: 2020-10-16 13:52 GMT
Watch Video ~ राज्यसभा MP संजय सिंह ने UP मे बताया जंगल राज
  • whatsapp icon

मेरठ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह आज शाम 5 बजे रोडवेज चैंबर पहुंचे। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर विफल होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमन्त्री योगी से त्यागपत्र की मांग की।


Full View

संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में जंगल राज बताते हुए कहा कि बलिया मे बीजेपी समर्थक सरेआम सीओ व एसडीएम की उपस्थिति मे गोली मारकर एक आदमी की हत्या कर देता है और बीजेपी विधायक इसे आत्मरक्षा मे चली गोली से दुर्घटना होना बताते हैं। सरकार किसान विरोधी बिल पास करते हुए किसानों को गुलामी की जिन्दगी जीने को मजबूर करने पर अमादा हैं , बेटियों के साथ बलात्कार रोज हो रहे हैं और योगी सरकार बलात्कारियों के पक्ष मे है।

हाथरस मे बिटिया के परिवार को धमकाया जाता है जिसका आप विरोध करती है और आगामी उपचुनावों में प्रत्येक वार्ड से अपने प्रत्याशी उतार कर सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी।

Tags:    

Similar News