Watch Video ~झांसी गैंगरेप के सभी आरोपी 24 घंटे में गिरफ़्तार
झांसी जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी द्वारा अभियोग के फास्ट ट्रैक कोर्ट में शीघ्र विचारण एवं अभियुक्तो को सजा दिलाने हेतु निर्देश
झांसी । जनपद झांसी के थाना सीपरी बाजार अंतर्गत पॉलीटेक्निक होस्टल में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप में शामिल सभी आठ आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। सभी को देर शाम न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
झांसी पुलिस के मुताबिक थाना सीपरी बाजार अंतर्गत दुराचार करने एवं पैसे छीनने की घटना में सम्मलित प्रकाश में आये सभी आठ आरोपी गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी दिनेश कुमार पी के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर राजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सीपरी बाजार , एस.ओ.जी. मय सर्विलांस टीम व अन्य गठित चार टीमों द्वारा थाना सीपरी बाजार अंतर्गत दुराचार करने एवं पैसे छीनने की घटना घटित में संलिप्त 8 घण्टे के अन्दर अभियोग में प्रकाश में आये सभी आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी दिनेश कुमार पी का आधिकारिक वक्तव्य
पीड़िता द्वारा एक अभियुक्त भरत तथा 10-15 अज्ञात लड़को को आरोपित किया गया । पीड़िता ने उसके साथ एक लड़के द्वारा दुराचार करने तथा बाकी सभी के बाहर खड़े होने का आरोप लगाया है । उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके 3000 रूपये भी छीने गये ।थाना सीपरी बाजार , जनपद झाँसी मु 0 अ 0 स 0 590/2020 अन्तर्गत 120 बी / 376 डी / 395 / 386 / 323 भा द 0 वि 0 व धारा 66 आईटी एक्ट एवं % पाक्सो एक्ट 2012 पंजीकृत किया गया था।
आपको बताते चलें झांसी जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी द्वारा पीड़िता को विशेषज्ञ द्वारा मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान किये जाने के प्रबन्ध कराये गये है और अभियोग के फास्ट ट्रैक कोर्ट में शीघ्र विचारण एवं अभियुक्तो को सजा दिलाने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक सीपरी बाजार को निर्देशित किया गया और यह भी निर्देश दिये गये कि अभियोग में आरोप पत्र शीघ्र अतिशीघ्र प्रेषित किये जाये ।