15वें राष्ट्रपति के लिए मतदान जारी- लाइन में लगे एमएलए सांसद

देश के 15वें राष्ट्रपति के लिए हो रहे चुनाव में वोट डालने का काम उत्तर प्रदेश विधान भवन में शुरू हो गया है।

Update: 2022-07-18 06:44 GMT

लखनऊ। देश के 15वें राष्ट्रपति के लिए हो रहे चुनाव में वोट डालने का काम उत्तर प्रदेश विधान भवन में शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानभवन के तिलक हाल पहुंचकर अपना वोट डाला है। राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से केंद्र सरकार के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के अपर सचिव राजीव सिंह ठाकुर को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। विधानसभा के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई है।

सोमवार को देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के विधान भवन में मतदान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानभवन के तिलक हाल में पहुंचकर राष्ट्रपति पद के एनडीए प्रत्याशी के लिए अपना वोट डाला है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने से पहले कहा है कि मैं संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के लिए मतदान करूंगा। देश में कोई ऐसा भी होना चाहिए जो समय-समय पर देश के आर्थिक हालात के बारे में सरकार को बता सकें।

उन्होंने कहा है कि हम सभी पड़ोसी देश श्रीलंका के हालातों को देख रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों के बीच हमें सोच समझकर काम करने की जरूरत है। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के मतदान का काम आज सवेरे 10.00 बजे राजधानी लखनऊ के विधान भवन के तिलक हाल में शुरू हो गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपना वोट डाला है। इसके बाद मतदान का सिलसिला लगातार जारी है। भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, अपना दल, राष्ट्रीय लोकदल आदि राजनैतिक दलों के विधायक लाइन में लगकर अपना वोट डाल रहे हैं।

Tags:    

Similar News