पोलिंग बूथ पर विधानसभा अध्यक्ष की CRPF जवान से झड़प

समर्थकों के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी एवं मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष को जवान ने मास्क लगाने के लिए कह दिया था;

Update: 2022-02-14 08:06 GMT

देहरादून। गंगा और यमुना की पावन लहरों से सजी देवभूमि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर चल रही वोटिंग के दौरान ऋषिकेश में पोलिंग बूथ पर पहुंचे मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा प्रत्याशी की सीआरपीएफ के जवान के साथ जोरदार झड़प हो गई है। सुरक्षा बल के जवान का केवल इतना ही कसूर था कि अपने समर्थकों के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी एवं मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष को जवान ने मास्क लगाने के लिए कह दिया था।

सोमवार को देवभूमि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर सवेरे शुरू हुआ मतदान हल्की फुल्की झड़प और आरोप-प्रत्यारोप के बीच निरंतर जारी है। ऋषिकेश में मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा कैंडिडेट प्रेमचंद अग्रवाल की पोलिंग बूथ पर पहुंचने के बाद वहां पर तैनात सीआरपीएफ के जवान के साथ जोरदार झड़प हो गई है। बताया जा रहा है कि नाभा हाउस मायाकुंड पोलिंग बूथ पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष को सुरक्षा बल के जवान ने कोविड-19 से सुरक्षा के जरूरी मास्क लगाने के लिए कह दिया था। बस इसी बात को लेकर बीजेपी प्रत्याशी आपे से बाहर हो गए और उनकी सुरक्षा बल के जवान के साथ तनातनी हो गई। हालांकि कुछ देर की गहमागहमी के बाद बीजेपी कैंडिडेट प्रेमचंद अग्रवाल मतदान केंद्र से अपने समर्थकों के साथ चले गए।

Tags:    

Similar News