अग्निपथ विरोध को लेकर ट्विटर पर डाली वीडियो, की आपत्तिजनक टिप्पणी

अग्निपथ योजना को लेकर अधिकारियों के लाख समझाने के बावजूद खुराफाती लोग अपनी हरकतों से आज नहीं आ रहे हैं।

Update: 2022-06-19 11:10 GMT

बागपत। केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर अधिकारियों के लाख समझाने के बावजूद खुराफाती लोग अपनी हरकतों से आज नहीं आ रहे हैं। ट्विटर पर एक वीडियो वायरल करते हुए जब आपत्तिजनक टिप्पणी की गई तो पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही आरोपी ट्विटर अकाउंट धारक के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले की विवेचना क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।

रविवार को बागपत कोतवाली प्रभारी रवि रत्न सिंह ने बताया है कि ट्विटर पर रईस खान नामक अकाउंट धारक ने एक वीडियो को बागपत का होना बताते हुए वायरल किया है जो अग्निपथ योजना के विरोध में किए गए उपद्रव के दौरान का बताया जा रहा है। इस वीडियो के साथ आरोपी अकाउंट धारक द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई है, जबकि उक्त वायरल हुआ वीडियो बागपत का नहीं है। इससे साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि आरोपी ट्विटर अकाउंट धारक ने विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता एवं वैमनस्यता फैलाने की भावना से असत्य वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

अकाउंट धारक रईस खान के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 तथा 505 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच के सुपुर्द की गई है। विवेचना के बाद यह बात स्पष्ट हो सकेगी कि आरोपी अकाउंट धारक कौन है?

Tags:    

Similar News

null