विभाग के विभीषण ने किया पुलिस का बिकरू कांड जैसे हाल का इंतजाम

पुलिस के साथ विभाग के विभीषण ने बिकरू कांड जैसा हाल कराने की पटकथा रच दी;

Update: 2021-12-31 12:56 GMT

लखनऊ। डॉक्टरों को विदेशी टूर पर भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले जालसाज को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची पुलिस के साथ विभाग के विभीषण ने बिकरू कांड जैसा हाल कराने की पटकथा रच दी। परंतु नसीब से विभाग का विभीषण अपने मंसूबों में काम नहीं कामयाब नहीं हो सका और दबिश देने पहुंची पुलिस टीम ने तमाम विरोध के बावजूद जालसाज को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल चिकित्सकों को विदेशी टूर पर भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले जालसाज को गिरफ्तार करने के लखनऊ पुलिस की एक टीम दबिश को गई थी। पुलिसकर्मी जिस समय जामताड़ा में आरोपी के ठिकानों पर दबिश दे रहे थे उसी समय लखनऊ की साइबर क्राइम सेल में तैनात एक सिपाही ने जालसाज को फोन करते हुए होने वाली पुलिस की इस दबिश की जानकारी दे दी। पुलिस कर्मियों के आने की जानकारी प्राप्त होते ही जालसाज पूरी तरह से अलर्ट हो गया। फिर भी पुलिस ने समय रहते किसी तरह जालसाज को दबोचकर हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की जब कॉल डिटेल निकलवाई गई तो पता चला कि साइबर सेल की ओर से किसी ने उसे फोन कर पुलिस की दबिश होने की जानकारी पहले ही दे दी थी। पुलिस कर्मियों ने उस नंबर की जब जांच पड़ताल की तो वह मुख्य आरक्षी जावेद अहमद का निकला। आनन-फानन में पुलिस की टीम वहां से आरोपी को लेकर लखनऊ पहुंची और राहत की सांस ली। टीम ने उच्चाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया है। इसके बाद मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आरोपी की इस मामले में संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद मुख्य आरक्षी जावेद अहमद को लाइन हाजिर कर दिया गया है।



Tags:    

Similar News