गला घोटू बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं- विक्रम

पशुओं में होने वाली गला घोटू बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ गांव कवाल से किया

Update: 2022-05-11 08:18 GMT

 जानसठ। पशु पालन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से पशु टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आयोजित किये गये कार्यक्रम के दौरान पशु टीकाकरण टीम को हरी झंडी दिखाकर खतौली विधायक विक्रम सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने पशुओं में होने वाली गला घोटू बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ गांव कवाल से किया।

बुधवार को जानसठ तहसील क्षेत्र के गांव कवाल में पशुओं के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह सैनी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क टीकाकरण अभियान के अंतर्गत पशुपालक अपने अपने पशुओं को जानलेवा बीमारी गला घोटू से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं। 

जानसठ पशु चिकित्सालय में तैनात उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी०पी० सिंह ने बताया कि यह टीकाकरण जानसठ तहसील क्षेत्र सहित पूरे जनपद में करीब दो माह तक चलाया जाएगा। जिसमें पशु पालक गला घोटू बीमारी से बचाव के लिए निशुल्क टीका लगवा सकते हैं।

 उन्होंने पशु पालकों से अपील की है कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत डोर टू डोर जा रही पशु चिकित्सकों की टीम से वह अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं।

Tags:    

Similar News