उत्तराखंड आपदा- 3 दिन तक पेड़ पर चढ़े रहकर बचानी पड़ी जान
बाढ के पानी में बह जाने से बचाने के पेड के ऊपर चढ़े लोगों ने मदद के लिए मोबाइल से अपना एक वीडियो बनाया और उसे गांव वालों को भेज दिया।;
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले 2 दिनों तक लगातार हुई बारिश ने देश के कई इलाकों में बाढ़ के रूप में जमकर अपना कहर बरपाया है। पीलीभीत में बाढ़ ने जहां लोगों को बेघर किया है, वहीं उन्हें पानी के सैलाब के आगे अपनी जान बचाने के भी लाले पड़ गए। बाढ के पानी में बह जाने से बचाने के पेड के ऊपर चढ़े लोगों ने मदद के लिए मोबाइल से अपना एक वीडियो बनाया और उसे गांव वालों को भेज दिया।
पीलीभीत में शारदा नदी में आई बाढ़ से बमनपुर गांव के लोग इस कदर परेशान हुए कि 3 दिनों तक उन्होंने पेड़ पर चढ़कर छप्पर बनाते हुए उस पर बैठकर अपनी जान बचाई। बाढ़ की चपेट में आने की वजह से पेड़ पर चढ़कर जान बचाने वाले लोगों के पशु भी पानी के साथ बह गए। पेड़ पर फंसे लोगों ने गांव वालों को लगातार अपने वीडियो बनाकर भेजें। जिसके बाद इन लोगों तक गांव वालों द्वारा मदद पहुंचाई गई। लेकिन पेड़ पर चढ़े लोगों तक मदद पहुंचने में पूरे दिन दिन लग गए। इस दौरान छप्पर पर बैठे हुए लोग तीन दिनों तक डर के साए में अपने जीवन की आस लगाए रहे।
उन्हें इस बात का डर लगातार सता रहा था कि पता नहीं कब बाढ़ का पानी और अधिक उफान पर आ जाए और वह उसके पानी में बह जाये। फिलहाल अधिकारियों ने मामले की जानकारी मिलने के बाद गांव के लोगों के साथ मिलकर पेड़ पर चढ़े लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। कुछ लोग अभी भी तरह इनकी तरह ही फंसे हुए हैं। जिसके चलते उन्हें राहत और मदद कार्य पहुंचाने के प्रयास हो रहे हैं।