लोगों को करता था ब्लैकमेल-अब भाजपा पदाधिकारी गया जेल

भाजपा का पदाधिकारी बताने वाले प्रॉपर्टी डीलर को पुलिस द्वारा शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

Update: 2022-05-02 13:28 GMT

नोएडा। खुद को भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी बताने वाले प्रॉपर्टी डीलर को पुलिस द्वारा शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वह लोगों की झूठी शिकायत नोएडा प्राधिकरण और पुलिस में करते हुए बाद में शिकायत वापस लेने के नाम पर पैसों की मांग करता है।

सोमवार को नोएडा सेक्टर 71 स्थित जनता फ्लैट में रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले संजय कौशिक ने जब एक व्यक्ति की शिकायत कर उससे पैसे की मांग की तो विवाद इतना बढ़ गया कि संजय कौशिक ने खुद को भाजपा का महामंत्री बताते हुए उसे जेल भिजवाने की धमकी दी और पुलिस के ऊपर भी रौब जमाने की कोशिश की। मामले में भाजपा ने संजय कौशिक से पूरी तरह किनारा कर लिया है।

भाजपा नोएडा जिला मीडिया प्रभारी ने संजय कौशिक के झूठे आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि भाजपा कार्यालय पर कोई हमला नहीं हुआ है।

पुलिस के मुताबिक संजय कौशिक को मारपीट के एक मामले में धारा 151 के अंतर्गत अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।



Tags:    

Similar News