सड़क पर नमाज अदा करने के विरोध पर जामा मस्जिद के बाहर हंगामा

शहर की जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समाज के कुछ युवक नमाज अदा करने की कोशिश कर रहे थे

Update: 2022-04-29 10:07 GMT

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के साथ-साथ मुस्लिम समाज के सभी बड़े मौलानाओं की ओर से की गई तमाम अपील के बावजूद भी सहारनपुर में कुछ लोगों ने सड़क पर ही नमाज अदा करने का फैसला किया। इसके बाद पुलिस ने जब मामला अपने हाथ में लिया तो लोगों ने जामा मस्जिद के बाहर हंगामे के हालात बना दिए। महानगर की जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद बाहर निकले कुछ लोगों ने धार्मिक नारेबाजी करते हुए सरकार का विरोध किया। जिससे मौके पर हंगामे के हालात बन गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नारेबाजी किए जाने का विरोध किया। लेकिन कुछ युवक हठधर्मी पर अड़े रहे और जामा मस्जिद के बाहर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया।


शुक्रवार को शहर की जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समाज के कुछ युवक नमाज अदा करने की कोशिश कर रहे थे। मामले की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर नमाज अदा करने को आमादा लोगों का विरोध किया। इसके बाद नमाज समाप्ति के बाद जामा मस्जिद के बाहर निकले लोगों ने धार्मिक नारेबाजी करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नारेबाजी कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया। लेकिन कुछ युवक हठधर्मी पर आ गए और उन्होंने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी आकाश तोमर पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। उधर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया है कि फिलहाल सब कुछ नियंत्रण में है और हुड़दंगियों द्वारा लगाए गए जाम को हटवा दिया गया है। डीएम अखिलेश सिंह भी मौके पर मौजूद है और स्थिति को नियंत्रित किए हुए हैं।

Tags:    

Similar News