पंजाब विधानसभा में हुआ हंगामा-डिप्टी स्पीकर पर हमला-मारे ताबडतोड थप्पड़

मामले को नियंत्रित करने के लिए सक्रिय हुए गार्डों ने स्पीकर को किसी तरह एमएलए के चंगुल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

Update: 2022-04-16 09:53 GMT

नई दिल्ली। पंजाब प्रांत की विधानसभा शनिवार को उस समय बुरी तरह से जंग का अखाड़ा बन गई जब पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी पीटीआई के एमएलए ने डिप्टी स्पीकर के ऊपर हमला करते हुए ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसा दिए। इस दौरान विधायकों की ओर से डिप्टी स्पीकर के बाल भी खींचे गये। मामले को नियंत्रित करने के लिए सक्रिय हुए गार्डों ने स्पीकर को किसी तरह एमएलए के चंगुल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

शनिवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा उस समय जंग का अखाड़ा बन गई, जब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेताओं ने डिप्टी स्पीकर के ऊपर हमला बोल दिया। यह हमला उस समय किया गया जब पंजाब का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजारी सदन की अध्यक्षता करने के लिए विधानसभा पहुंचे थे। पीटीआई के विधायकों ने डिप्टी स्पीकर के साथ मारपीट ही नहीं की बल्कि उन्होंने उनके ऊपर लौटे भी फेंके और उनके बाल भी बुरी तरह से नोंचे। इस दौरान मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स ने सक्रिय होते हुए इसी तरह डिप्टी स्पीकर को वहां से निकाला।

एमएलए के हंगामे और मारपीट की वजह से पंजाब असेंबली का सत्र शुरू नहीं हो सका है और पीटीआई के सदस्यों की गैरमौजूदगी के कारण सदन को स्थगित कर दिया गया है। आरोप है कि पीटीआई के विधायक अपने साथ लोटा लेकर आए थे। इसके बाद वह सदन में पहुंचते लोटा लोटा चिल्लाने लगे। यह एक तरह से उन नेताओं के ऊपर कटाक्ष था जिन्होंने इमरान खान की पार्टी का साथ छोड़कर सदन में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विपक्ष का साथ दिया था।

Tags:    

Similar News