बेखौफ चोरों ने मकान खंगालकर लाखों की नकदी व जेवरात उडाए
बंद मकान के ताले तोड़कर लाखो की नकदी व जेवरात,घरेलू सामान ले उड़े बदमाश;
मुजफ्फरनगर। परिजनों की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए बेखौफ होकर घर में घुसे चोर मकान को खंगालकर लड़की की शादी के लिए रखे लाखों के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी आदि सामान समेटकर चंपत हो गए। तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन कर चोरों की तलाश में जुट गई हैं।
जनपद के कस्बा बुढाना की मास्टर कॉलोनी में शुगर मिलकर्मी जितेंद्र अपने परिजनों के साथ रहता हैं। बहन की शादी होने की वजह से परिजन मुजफ्फरनगर गए हुए थे। बीती रात जितेंद्र समय होने पर मकान का ताला बंद कर डयूटी पर चला गया। शुगर मिलकर्मी के काम पर चले जाने के बाद चोर मकान का ताला तोडकर अंदर घुसे और इत्मीनान के साथ तीसरी मंजिल तक बने कमरों को खंगाला। इस दौरान बहन की शादी के लिए बनवाए गए सोने-चांदी के जेवरातों के अलावा चोरों ने घर में रखा अन्य कीमती सामान समेटा और मौका हाथ लगते ही फरार हो गए। चोरों ने घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि अडौस-पडौस के लोगों को चोरों के आने और जाने की भनक तक नहीं लगी।
शुगर मिल में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत जितेंद्र जब डयूटी समाप्त कर वापिस आया तो घर का ताले टूटे देख उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। हिम्मत बटोर कर जितेंद्र घर में घुसा तो सभी कमरो का सामान इधर-उधर फर्श पर बिखरा मिला। जितेंद्र की बहन की कल मुजफ्फरनगर में बारात आनी थी। बहन की शादी के लिए बनवाया गया जेवरात भी बदमाश ले उड़े। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने लाखो की नगदी सहित सोने व चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ किया है। जितेंद्र ने शोर-शराबे के बाद पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की और आसपास के सीसी कैमरे भी खंगाले ।
रिपोर्ट: सत्येन्द्र ठाकुर