स्टंटबाजों को पकड़ने गए दो सब इंस्पेक्टर घायल- अस्पताल में भर्ती
रील्स बनाने के लिए बाईक पर उछलकूद मचाते हुए स्टंटबाजी कर रहे युवकों को पकड़ने के चक्कर में दो सब इंस्पेक्टर घायल हो गये
गाजियाबाद। सोशल मीडिया पर चलने वाली रील्स बनाने के लिए बाईक पर उछलकूद मचाते हुए स्टंटबाजी कर रहे युवकों को पकड़ने के चक्कर में दो सब इंस्पेक्टर घायल हो गये हैं। दोनों के घायल होने की यह घटना उस समय हुई जब बाइक सवार स्टंटबाजों का पीछा कर रहे दोनों सब इंस्पेक्टर बाइक फिसलने से सड़क पर जा गिरे। इससे दोनों के बुरी तरह घुटने छिल गए हैं और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई है।
मसूरी थाना क्षेत्र की वेब सिटी पुलिस चौकी पर तैनात अंडर ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अमित चौहान और रविंद्र सिंह रविवार की देर रात वेब सिटी में स्टंटबाजी कर रहे युवकों के पीछे दौड़ पड़े। जान जोखिम में डालकर स्टंटबाजी कर रहे युवक पुलिस को देखते ही मौके से भाग निकले। युवकों को पकड़ने के लिए दोनों सब इंस्पेक्टरों ने अपनी बाइक उनके पीछे दौड़ा दी। इस दौरान उनकी बाइक सड़क पर फिसल गई, जिससे दोनों सब इंस्पेक्टर बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
एक सब इंस्पेक्टर की आंख, उंगली और घुटने पर गंभीर चोट आई है। दोनों घायल अवस्था में खुद ही वेब सिटी पुलिस चौकी पहुंचे। यहां डॉक्टरों को बुलवाकर उन्हें प्राथमिक उपचार दिलाया गया। फिलहाल घायल हुए दोनों दरोगा पुलिस चौकी पर ही आराम कर रहे हैं।