बैग काटकर रुपये निकालने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

बैंक से जो लोग रुपया लेकर निकलते थे, उक्त गिरोह के सदस्य उन्हीं लोगों को अपना शिकार बनाते थे

Update: 2020-12-23 15:53 GMT

अम्बेडकरनगर। पुलिस ने बैग काटकर रुपये निकालने वाले गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बैंक से जो लोग रुपया लेकर निकलते थे, उक्त गिरोह के सदस्य उन्हीं लोगों को अपना शिकार बनाते थे। पुलिस ने शातिरों को गिरफ्तार करने के बाद उनकी निशानदेही पर अलग-अलग 5 मामलों में इसी तरह से चोरी की गई धनराशि में से 55 हजार 300 रुपये की धनराशि बरामद की है।

 एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देशों के अनुरूप पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। विगत 18 दिसम्बर को त्रिभुवन पुत्र मनोबध निवासी ग्राम औझीपुर थाना हंसवर जनपद अम्बेडकर अपनी पत्नी के साथ बैंक से रुपये निकालने के लिए गया था। बैंक से 50 हजार रुपये निकालने के बाद त्रिभुवन ने उन्हें झोले में रख लिया था। इसी बीच त्रिभुवन की पत्नी बैंक में पुनः बैंक बैलेंस जानने के लिए गई और त्रिभुवन बैंक के गेट पर खड़ा हो गया था। इसी दौरान ब्लेड से झोला काटकर आरोपियों द्वारा रुपये निकाल लिये गये थे।इस घटना से बैंक में मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गये थे। सीसीटीवी फुटेज को जब चैक किया गया, तो उसमें छह आरोपी झोले को काटकर रुपये ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे। इस मामले में त्रिभुवन द्वारा आरोपियों के विरूद्ध हंसवर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

पुलिस ने विगत 21 दिसम्बर को वाहन चैकिंग अभियान के दौरान लखनपुर चौराहे से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उक्त आरोपियों ने अन्य चार घटनाओं को कारित करने की बात स्वीकार की थी। आज पुलिस ने सीओ टांडा के नेतृत्व में चलाये गये चैकिंग अभियान के दौरान दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपने नाम मंटू पुत्र घूरे निवासी ग्राम शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर व लल्लू पुत्र महेन्द्र लोना निवासी ग्राम शाहपुर जनपद अम्बेडकरनगर बताये। पकड़े गये दोनों आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किये हैं। साथ ही बाईक भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद 5 घटनाओं का अनावरण करते हुए 55 हजार 300 रुपये की धनराशि बरामद की है।

Tags:    

Similar News