दरगाह से खुदाई के वक्त मिली दो मूर्तियां- भारी मात्रा में तैनात पुलिस

प्रशासन ने मूर्ति मिलने वाले स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी मात्रा में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है

Update: 2022-04-16 08:53 GMT

एटा। जनपद के कस्बा जलेसर में बड़े मियां की दरगाह परिवार में खुदाई के वक्त दो मूर्तियां मिलने से हजारों की संख्या में एकत्रित भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन एक्टिव मोड में हो गया है। प्रशासन ने मूर्ति मिलने वाले स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी मात्रा में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना जलेसर इलाके में बड़े मियां की दरगाह स्थित है। बताया जा रहा है कि वहां पर खुदाई चल रही थी। इसी दौरान वहां पर दो मूर्तियां (शनिदेव और हनुमान) निकल गई। मूर्ति निकलने की सूचना पर वहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुु इकट्ठा हो गया और वहां पर हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ कर दिया था। सूचना पर तुरंत जनपद का प्रशासन मामले का लेकर अलर्ट मोड में हो गया और मूर्ति मिलने वाले स्थान पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स को तैनता कर दिया है। इतना ही नहीं संवदेनशील मामले को देखते हुए प्रशासन वहां पर करीब 32 सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिये हैं। श्रद्धालुओं ने इस मूर्ति को लेकर कस्बे में शोभायात्रा भी निकालने के लिये इजाजत मांगी है।

Tags:    

Similar News