मुसीबत बने दो सांड लड़ते लड़ते परचून की दुकान में घुसे- दुकानदार को..

सड़क पर विचरण करते हुए इधर से उधर घूम रहे बेसहारा दो सांडों की आपस में भिड़ंत हो गई।

Update: 2023-12-25 07:08 GMT

सहारनपुर। सड़क पर विचरण करते हुए इधर से उधर घूम रहे बेसहारा दो सांडों की आपस में भिड़ंत हो गई। लड़ते-लड़ते दोनों सांड सड़क किनारे स्थित परचून की दुकान में घुस गए। घायल हुआ एक सांड दुकान के भीतर ही गिर गया। आसपास के लोगों ने हमलावर सांड को लाठी डंडों की सहायता से वहां से खदेड़ा। दूसरे सांड को उठाकर दुकान से निकालने में 2 घंटे लग गए। इस दौरान परचून कारोबारी को बैठे-बैठे हजारों रुपए की जपत लग गई।

थाना ननौता के संजय चौक के पास दिल्ली- यमुनोत्री मार्ग पर दुकान करने वाले परचून कारोबारी शाहिद अंसारी की दुकान के सामने दो सांड आकर खड़े हो गए थे। थोड़ी ही देर बाद दोनों सांडों के बीच वर्चस्व की जंग शुरू हो गई। सड़क पर तकरीबन आधा घंटे तक लड़ते सांडों को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। एक दूसरे के साथ भिड़ंत कर रहे दोनों सांड लड़ते-लड़ते शाहिद की दुकान के भीतर घुस गए। सांड को दुकान में आता देखकर शाहिद और उसके दो बेटे किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे। इस दौरान एक सांड दुकान के भीतर ही गिर गया। काउंटर के पास गिरे सांड को दूसरा गोवंश अपनी सींगों से मारता रहा। लोग उसे हटाने के प्रयास करते रहे लेकिन जिद्दी हुआ सांड दुकान के भीतर से नहीं निकला। तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद हमलावर हुए सांड को बाहर निकाला गया, लेकिन बेहोश होकर दुकान में गिरे दूसरे सांड को उठाने में तकरीबन 2 घंटे लग गए। इस दौरान दुकानदार का हजारों रुपए का नुकसान हो गया। उल्लेखनीय है कि तकरीबन 4 दिन पहले भी थाना ननौता के गांव भनेड़ा खेमचंद में एक सांड गाय के पीछे-पीछे किसान जयपाल सिंह के मकान की छत पर चढ़ गया था। जिसे बड़े प्रयासों के बाद रस्सी से बांधकर छत से उतारा गया था।

Full View


Tags:    

Similar News