रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर बाईक सवार दो युवकों की मौत

रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया।

Update: 2021-09-06 13:54 GMT

सहारनपुर। रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से दोनों को उठाकर जिला अस्पताल भिजवाया। जहां दोनों युवकों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद दुर्घटना का आरोपी चालक अपने ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया।

सोमवार को पिलखनी राजबाहे की पटरी से होती हुई आ रही रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली बड़ी तेजी के साथ जैसे ही सरसावा में राधा स्वामी सत्संग घर के समीप अंबाला रोड पर चढ़ी तो उसी दौरान सरसावा की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवकों के ऊपर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर दोनों बाइक सवार वहीं सड़क पर गिर पड़े। इस हादसे को देखकर मौके पर जमा हुए लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां पर जमा हुए लोगों की सहायता से दोनों को उठाकर गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां उपचार के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान थाना नानौता क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी राहुल उर्फ भूरा पुत्र बिरम सिंह तथा दूसरे की राजेंद्र पुत्र हरपाल निवासी पांडूखेड़ी थाना नानौता के रूप में हुई है। दोनों की आयु तकरीबन 35 साल से ऊपर की बताई जा रही है। लोगों के मुताबिक मौत का शिकार हुए दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। राजकीय मेडिकल कालेज पिलखनी चौकी प्रभारी जितेंद्र राणा ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दोनों बाइक सवार युवकों की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई है। दोनों मृतकों के परिवार वालों को सूचना भेज दी गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। टै्रक्टर चालक की पहचान करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेजा जाएगा।



Tags:    

Similar News