केंद्रीय मंत्री पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार- खुफिया तंत्र सक्रिय

बघेल के काफिले पर हुए कातिलाना हमले के मामले में दो नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है

Update: 2022-02-16 11:47 GMT

आगरा। केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हुए कातिलाना हमले के मामले में दो नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए एक नामजद आरोपी के अलावा जांच के दौरान प्रकाश में आए एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के ऊपर लगातार हो रही हमले की घटनाओं से सबक लेते हुए पुलिस प्रशासन अब और अधिक सतर्क हो गया है, जिसके चलते अराजक तत्वों एवं हंगामे की आशंका वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है।

बुधवार को केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के काफिले पर मंगलवार की शाम थाना करहल के गांव अतीकउल्लाहपुर के पास हुए हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमले की इस घटना में प्रोफेसर बघेल की उंगली में चोट आई थी। इसके अलावा काफिले में शामिल कई अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। भाजपा प्रत्याशी प्रोफ़ेसर बघेल द्वारा थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि शाम तकरीबन 7.45 बजे खेतों में छिपे कार्यकर्ता अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सड़क पर आ गए और उनमें से एक हमलावर ने कहा कि यह अखिलेश भैया के सामने चुनाव लड़ने आया है। इस बीच उनके ऊपर जान से मारने की नीयत से लाठी, डंडे एवं अवैध असला हो से हमला बोल दिया गया और उनकी कार के शीशे तोड़ दिए गए। घटना की रिपोर्ट उमाकांत यादव निवासी नगला बदा थाना करहल एवं बचाव 25 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज कराई गई है। आईजी आगरा नचिकेत झा ने बताया है कि पुलिस ने उमाकांत यादव और जांच के बाद प्रकाश में आए विनोद निवासी नगला बदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एएसपी मधुवन कुमार सिंह ने बताया है कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। अज्ञात हमलावरों की पहचान की जा रही है।

Tags:    

Similar News