ज्वेलर्स से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
इलाके में ज्वेलर्स से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया ।
रायबरेली। उत्तर प्रदेश की रायबरेली पुलिस ने महराजगंज इलाके में ज्वेलर्स से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि छह जुलाई को एक सर्राफा व्यापारी ने महराजगंज थाने में तहरीर दी कि चार जुलाई को 50 लाख की रंगदारी मांगने का धमकी भरा फोन आया था। फोन पर वह खुद को बड़ा डॉन बताते हुए उसे धमका हुए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी । पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की तैयार रहने की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि सर्विलांस की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों रतन रस्तोगी और अभिषेक उर्फ कुणाल को शिवगढ़ मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी रिश्तेदार और पड़ोसी भी है। पूछताछ पर गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि 12 वीं पास रतन रस्तोगी और नौवीं पास अभिषेक उर्फ कुणाल ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते रंगदारी मांगने का आइडिया उन्हें यू ट्यूब को देखकर आया था। मोबाइल और सिम दोनों ने पहले ही खरीद कर एक्टिवेट कर लिये थे। उन्होंने चार जुलाई को महराजगंज के ज्वेलर्स और पांच जुलाई को निगोहां के एक व्यापारी से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी। बाद में जब अखबारों से उन्हें यह पता चला कि पुलिस में इस घटना के बाबत मुकदमा दर्ज हो गया है तो वे घबरा गए और उन्होंने सिम और मोबाइल को तोड़ कर फेंक दिया।
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने आरोपियों को पकड़ने वाले पुलिस दल को बतौर इनाम 10 हज़ार रुपये दिए हैं। दोनों को जेल भेज दिया।
वार्ता