प्रवेश पत्र लेने जा रहे दो भाइयों को ट्रक ने रौंदा-एक की मौत

बाइक पर सवार होकर प्रवेश पत्र लेने के लिए जा रहे 2 छात्रों को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले कर रौंद दिया

Update: 2021-12-09 13:38 GMT

झांसी। बाइक पर सवार होकर प्रवेश पत्र लेने के लिए जा रहे 2 छात्रों को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले कर रौंद दिया। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरे को गंभीर स्थिति के चलते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद ड्राइवर अपने ट्रक को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला।

मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के मैंलोनी के रहने वाला 16 वर्षीय अमित पुत्र रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा अपनी बुआ के लड़के 18 वर्षीय बांगरा निवासी अखंड प्रताप पुत्र रामदयाल के साथ बाइक पर सवार होकर प्रवेशपत्र लेने के लिये जा रहा था। बाइक चला रहा अखंड जैसे ही ग्रामोदय स्कूल के पास पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार के साथ आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देखकर खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गई, जहां गंभीर अवस्था के चलते दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। इलाज के लिये झांसी ले जाते समय रास्ते में माता पिता के इकलौते पुत्र अमित की मौत हो गई जबकि अखंड का झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उधर दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक अपने ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घर के इकलौते चिराग के हादसे में बुझ जाने से परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।



Tags:    

Similar News