कम नहीं हो रही आजम परिवार की मुश्किलें- बेटे और पत्नी के खिलाफ वारंट जारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने मंत्री रहे आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंत्री रहे आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व मंत्री को बीते दिन शत्रु संपत्ति मामले में प्रयागराज हाई कोर्ट से जमानत मिल जाने के बावजूद उनके परिवार के सामने लगातार मुश्किलें खड़ी हो रही है। अब उनके बेटे एवं सपा विधायक अब्दुल्लाह आजम के साथ-साथ उनकी पत्नी तंजीन फातिमा के खिलाफ अदालत की ओर से वारंट जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में अदालत की ओर से दी गई तारीखों पर नहीं पहुंचने के चलते अदालत की ओर से यह वारंट जारी किया गया है।
बुधवार को सीतापुर की जेल में बंद पूर्व मंत्री आजम खान के पुत्र और सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के साथ-साथ पूर्व मंत्री की पत्नी तंजीन फातिमा के खिलाफ डबल जन्म प्रमाण पत्र मामले में अदालत की ओर से वारंट जारी कर दिए गए हैं। इस मामले में गवाह सेंट पॉल्स स्कूल के प्रधानाचार्य अदालत में पहुंचे थे, लेकिन सपा विधायक अब्दुल्ला आजम और उनकी माता तंजीन फातिमा के मौजूद नही होने से जिरह नहीं हो सकी। समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला आजम के वकील ने जब उनकी हाजिरी माफी के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया तो इस प्रार्थना पत्र को अस्वीकार करते हुए अदालत द्वारा वारंट जारी कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि पिछली कई तारीख से सपा विधायक अब्दुल्ल आजम और उनकी माता तंजीन फातिमा मामले की सुनवाई के लिए अदालत में नहीं पहुंच रहे हैं।
दोनों को 10 महीने तक जेल में रहने के बाद वर्ष 2020 के दिसंबर माह में जमानत पर सीतापुर जेल से रिहा किया गया था। इसी जेल में पूर्व मंत्री आजम खान पिछले 26 महीने से लगातार बंद चल रहे हैं। उनके खिलाफ 89 मामले दर्ज हैं जिनमें से 2888 में उन्हें जमानत मिल चुकी है