सिनेमेटोग्राफ व फोटोग्राफी कार्यशाला में स्टूडेंट्स को सिखाये गए गुर
वरिष्ठ फोटोग्राफी स्पेशलिस्ट जितेंद्र कुमार एवं सिनेमेटोग्राफी स्पेशलिस्ट अमित शर्मा अलग-अलग विषयों पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहें।;
मुज़फ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा फाइन आर्ट्स विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सिनेमेटोग्राफ एवं फोटोग्राफी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला कैनन इण्डिया एवं कुकीन कैमरा जोन, मेरठ के सहयोग से आयोजित की गई। एक दिवसीय फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी कार्यशाला में कैनन इण्डिया की तरफ से वरिष्ठ फोटोग्राफी स्पेशलिस्ट जितेंद्र कुमार एवं सिनेमेटोग्राफी स्पेशलिस्ट अमित शर्मा अलग-अलग विषयों पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहें।
कार्यशाला के पहले सत्र में वरिष्ठ फोटोग्राफी स्पेशलिस्ट जितेंद्र कुमार ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग व फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियो को फोटोग्राफी के बेसिक गुर सिखाये। उन्होंने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी में लाइट के महत्व को विस्तार से व्यवहारिक रूप में बताया। उन्होनें यह भी बताया कि फोटोग्राफी करने के लिये विभिन्न प्रकार के कैमरों का प्रयोग किया जाता है, जो आपकी जरूरत पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि अगर आपको साधारण फोटोग्राफी करनी है तो किसी डिजीटल कैमरे से भी कर सकते हैं परन्तु अगर आप एक अच्छा फोटोग्राफ चाहते हैं तो आपको डीएसएलआर (डिजीटल सिंगल लैंस रिफलेक्स) कैमरे एवं उत्तम किस्म के लैंस का प्रयोग करना ही पड़ेगा। उन्होनें बताया कि आज के आधुनिक युग में इस क्षेत्र में रोजगार की असीम सम्भावनायें हैं। परन्तु इसके लिये आपको कैमरे का तकनीकी ज्ञान होना आवश्यक है। उन्होनें बताया कि कैमरा अपरचर, शटर स्पीड, आईएसओ, फोकसिंग, एंगल्स, शॉट्स तथा लाइटिंग की सटीक जानकारी होना एक अच्छे छायाकार के लिये अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में फोटोग्राफी के क्षेत्र में असीम सम्भावनायें हैं, इवेंट फोटोग्राफी इस क्षेत्र में रोजगार का नया अवसर बनके उभरा है। लोगों की जरूरतें निरन्तर बढ रही हैं और समय की सीमितता है ऐसे में लोग अपने हर एक पल को यादगार बनाना चाहते हैं जिसके लिये इस क्षेत्र के अनुभवी लोगों की जरूरतें महसूस होती हैं। अगर आप इस कला को व्यवसायिक रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह आपके लिये एक अच्छा माध्यम है तथा असीमित संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि कैमरा हमारी आंखे है और जो कैमरा रूपी आंखे देख रही है वही फोटो के माध्यम से हम लोगो को दिखाते है। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के कैमरों की जानकारी दी और उनके प्रयोग के विषय में विस्तार से बताया। कार्यशाला के दूसरे सत्र में सिनेमेटोग्राफर अमित शर्मा ने विद्यार्थियों को सिनेमेटोग्राफी की बारीकियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के विडियो कैमरे एवं उनकी विशेषता के बारे में बताया। उन्होनें कहा कि कैनन इण्डिया प्रा0 लि0 अनेको प्रकार के विडियो कैमरे बनाती है जिनका प्रयोग फिल्म प्रोडक्शन, न्यूज चौनल, ट्रैवल चौनल और विभिन्न इवेंट्स में होता है। उन्होनें विद्यार्थियों को व्हाइट बैलेंस एवं ट्रैक इन व ट्रैक आउट, टिल्ट अप टिल्ट डाउन, क्रैन शॉट, हेलिकॉप्टर शॉट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा विडियो कैमरों के आधुनिक फीचर्स के बारे में भी बताया।
कार्यशाला का उद्घाटन कैनन इण्डिया प्रा0लि0 से आए फोटोग्राफी, फ़ोटो इंस्ट्रक्टर जितेंद्र कुमार व सिनेमेटोग्राफर अमित शर्मा व कैनन इण्डिया प्रा0लि0 स्टेट जेनरल सेक्रेटरी कुकिन कुमार, पत्रकारिता एव जनसंचार के विभागाध्यक्ष रवि गौतम, डायरेक्टर ऑफ़ फाईन आर्ट्स मनोज धीमान ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम के अंत में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने कार्यशाला के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्कशॉप के माध्यम से विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के आधुनिक कैमरों और लैंसों के बारे में जाना। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को फोटोग्राफी एवं सिनेमेटोग्राफी के आधुनिक तकनीकों के बारे में जानने का अवसर प्राप्त हुआ। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार की असीमित सम्भावनाए एवं चमकदार भविष्य है। आज पत्रकारिता एवं जनसंचार (ठ।श्रडब् एवं ड।श्रडब्) का क्षेत्र अपनी असीम संभावनाओं की वजह से युवाओं को आकर्षित कर रहा हैं। इस क्षेत्र में अध्यन करने से जहा विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में सहायक होता है वही मास मीडिया, विज्ञापन, जनसंपर्क, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सरकार की विज्ञापन एजेंसी समाचार एजेंसी आदि तमाम क्षेत्रों बहुत सारी संभावनाएं है। कार्यक्रम के अंत में उन्होनें वरिष्ठ फोटोग्राफी स्पेशलिस्ट जितेंद्र कुमार, सिनेमेटोग्राफर अमित शर्मा तथा कैनन इण्डिया प्रा0लि0 स्टेट जेनरल सेक्रेटरी कुकिन कुमार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महाविद्यालय की तरफ से स्मृति चिह्न भेट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकारिका एवं जनसंचार विभाग की छात्रा बबली ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मयंक वर्मा, शिवानी बर्मन, कहकशा मिर्ज़ा, पिर्यांशु शर्मा, बिन्नू पुंडीर, सोनी श्रीवास्तव, रीना त्यागी आदि का विशेष सहयोग रहा।