सड़क दुर्घटना में एक ट्रक चालक और सहायक की दर्दनाक मौत

सड़क दुर्घटना में ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में ट्रक के चालक और सहायक की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।

Update: 2021-08-07 06:39 GMT

रामपुर । स्वार कोतवाली इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक ट्रक के चालक और सहायक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को इलाज  के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक़ यह दुर्घटना स्वार कोतवाली इलाके के मधुपुरी ग्राम के पास शुक्रवार रात लगभग  2:00 बजे हुआ। स्वार इलाके के  मिलक काजी ग्राम  निवासी ट्रक चालक अनस  पुत्र अबरार हुसैन, सहायक  गुलफाम  के साथ स्टोन क्रेशर से माल लेकर  रामपुर जा रहा था।

जबकि दूसरा ट्रक रामपुर की ओर से लकड़ी भरकर उत्तराखंड की और जा रहा था। जैसे ही ट्रक चालक स्वार रामपुर रोड पर  मधुपुरी के पास पहुंचे दोनों ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

सूत्रों  के मुताबिक दोनों ट्रक तेज़ रफ्तार से  जा रहे थे, इस दौरान लकड़ी भरे ट्रक चालक ने किसी वाहन को ओवरटेक किया, इस दौरान उसका ट्रक नियंत्रण से बहार हो गया  और  सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया।

जिसमें मौके पर ही चालक अनस की मौत हो गई, जबकि जिला अस्पताल ले जाते वक्त सहायक गुलफाम की मौत हो गई। वहीं हादसे में दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलने पर स्वार कोतवाली पुलिस व अजीमनगर पुलिस मौके पर पहुंची । ट्रकों में फंसे घायल और शव बड़ी मुश्किल से निकाला गया। पुलिस ने ज़ख़्मी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।

Tags:    

Similar News