भाजपा नेता की अभद्रता पर फूट फूटकर रोया ट्रैफिक सिपाही- 7 पर मुकदमा दर्ज

भारतीय जनता पार्टी के नेता ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही के साथ जमकर अभद्रता की

Update: 2022-05-18 12:03 GMT

उन्नाव। भारतीय जनता पार्टी के नेता ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही के साथ जमकर अभद्रता की। इसकी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा ट्रैफिक सिपाही पुलिस के सामने फूट-फूट कर रोने लगा। बाद में घटना का वीडियो वायरल होते ही आईजी लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करने वाले भाजपा नेता समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी का नेता खुद को विधायक का रिश्तेदार बताते हुए चौराहे पर ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक सिपाही पर अपनी धौंस जमा रहा था। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही का कसूर केवल इतना भर था कि उसने भाजपा नेता की ओर से गाड़ी पर लगे हूटर को बजाने को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी। इसी बात को लेकर भाजपा नेता अपने साथी पंकज दीक्षित और रंजन मिश्रा के साथ सिपाही पर बुरी तरह से खफा हो गया। इस दौरान सिपाही ने जब भाजपा नेता की गाड़ी की नंबर प्लेट का फोटो अपने मोबाईल में खींचा तो भाजपा नेता बुरी तरह से बिफर उठा और उसने गाड़ी से नीचे उतरकर ट्रैफिक पुलिस के सिपाही के साथ बीच चौराहे पर अभद्रता करनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता कुछ दूर स्थित कोतवाली तक पहुंच गए और ऐतराज जताने लगे। कोतवाली प्रभारी ओपी राय और ट्रैफिक प्रभारी अरविंद पांडे ने जब देर रात इस मामले को लेकर सिपाही को बुलाकर पूछताछ की तो ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने कहा कि भाजपा नेता समेत उसके कई साथियों ने खुद उसके साथ अभद्रता और गाली गलौज की है। इतना कहते ही यातायात पुलिस के सिपाही की आंखें भर आई और वह फूट-फूट कर रोने लगा।

उधर सिपाही से अभद्रता एवं उसके रोने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो मामले की जानकारी आज आईजी लक्ष्मी सिंह को लग गई। उन्होंने तत्काल इस संबंध में रिपोर्ट तलब की और आरोपी भाजपा नेता एवं उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। एसपी दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि इस मामले को लेकर आरोपी भाजपा नेता एवं उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News