हैंडलूम नगरी पहुंचे मंत्री का व्यापारियों ने किया स्वागत-बताई समस्यायें

निराकरण का आश्वासन देते हुए राज्यमंत्री ने योगी सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों का गुणगान किया।

Update: 2022-08-08 13:26 GMT

हापुड़। हैंडलूम नगरी पिलखुवा पहुंचे ऊर्जा राज्यमंत्री का कारोबारियों ने जोरदार स्वागत कर अपनी समस्याएं बताई। निराकरण का आश्वासन देते हुए राज्यमंत्री ने योगी सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों का गुणगान किया।

सोमवार को हैंडलूम नगरी पिलखुवा पहुंचे ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र सिंह का व्यापारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी राज्य मंत्री का स्वागत करने में आगे रहे। इस दौरान व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र सिंह ने कारोबारियों की समस्याओं को सुना। व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री को बिजली समेत कई अन्य मुद्दों पर समस्याओं का उल्लेख करते हुए अपने सुझाव कीजिए।

इस दौरान ऊर्जा राज्य मंत्री योगी सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों का गुणगान करते हुए कहा कि कारोबारियों की जो भी समस्याएं हैं उनका जल्दी समाधान किया जाएगा। क्योंकि सरकार लगातार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है जिसके चलते गरीब जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है।

ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद राज्य का कारोबारी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। कानून व्यवस्था मौजूदा समय में सुचारू ढंग से चल रही है। कारोबारियों ने जो समस्याये बताई है उन्हें लेकर काम किया जाएगा। जिसके चलते व्यापारियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।

Tags:    

Similar News