गोली मारकर व्यापारी की हत्या, बेटा घायल

हापुड़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है;

Update: 2021-12-30 06:31 GMT
गोली मारकर व्यापारी की हत्या, बेटा घायल
  • whatsapp icon

हापुड़। हापुड़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना धौलाना के कमरुद्दीन नगर की है जहां नेत्रपाल समाना गांव में किराना की दुकान करते थे।

घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब बाप बेटे दोनों एक साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह कमरुद्दीन नगर के पास पहुंचे तो तीन बदमाशों ने उन पर गोलीबारी मार दी। नेत्रपाल सिंह के सिर में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई और बेटा सोनू भी गोली लगने से घायल हो गया। घायल को गंभीर हालत में फांसी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बदमाश घटना को अंजाम दे वहां से फरार हो गए हत्या की सूचना से शहर में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे ने बताया कि वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस बदमाशों की खोजबीन में जुटी हुई है।



Tags:    

Similar News