घोटाला छिपाने को छात्राओं से उतरवाई ड्रेस, दूसरों को पहनाकर खींची फोटो
ड्रेस उतारने से मना करने पर दोनों छात्राओं के साथ मारपीट कर उन्हें स्कूल से नाम काटने की धमकी भी दी गई।
हापुड़। कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय में हुए ड्रेस घोटाले को छिपाने के लिए प्रधानाध्यापिका ने महिला शिक्षक के साथ मिलकर स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही दो छात्राओं से ड्रेस उतरवाई और उनकी ड्रेस दूसरी छात्राओं को पहनाकर उनके फोटो खींचे। आरोप है कि ड्रेस उतारने से मना करने पर दोनों छात्राओं के साथ मारपीट कर उन्हें स्कूल से नाम काटने की धमकी भी दी गई। छात्राओं के परिवारजनों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचकर इस संबंध में लिखित शिकायत दी है।
जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव दहीपुर स्थित कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका द्वारा महिला शिक्षक के साथ मिलकर किया गया ड्रेस घोटाला सामने आया है। आरोप है कि घोटाले के अंतर्गत सभी छात्र छात्राओं को ड्रेस दिया जाना साबित करने के लिए दो छात्राओं से सभी के सामने उनकी ड्रेस उतरवाई गई और उन्हें अन्य छात्राओं को पहनाकर मोबाइल के कैमरे से उनके फोटो खींचे गए।
चौथी क्लास में पढने वाली पीड़ित छात्राओं को सरेआम निर्वस्त्र किए जाने पर दोनों छात्राओं ने जब आपत्ति जताई तो आरोप है कि दोनों बहनों की स्कूल के भीतर जमकर पिटाई करते हुए उन्हें नाम काटने की धमकी दी गई। स्कूल की छुटटी होने के बाद डरी सहमी घर पहुंची छात्राओं ने परिजनों को जब अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी दी तो पीड़ित परिवारजनों ने जिला मुख्यालय पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचकर दोनों अध्यापिकाओं की करतूत बताई और लिखित शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की।
मीडिया के बीच मामला उजागर होने के बाद जब कुछ अखबार वाले मौके पर पहुंचे तो कैमरा देखते ही दोनों शिक्षिकाएं मौके से इधर उधर हो गई।