शौक पूरे करने के लिए इस बुरे काम को बना लिया पेशा-पुलिस ने ऐसे पकड़ा

मेहनत मजदूरी करते हुए महंगे शौक पूरे करने में जब दिक्कतें आने लगी तो युवक लूटपाट करने के लिए सड़क पर उतर गए

Update: 2022-01-02 11:22 GMT

गोरखपुर। मेहनत मजदूरी करते हुए महंगे शौक पूरे करने में जब दिक्कतें आने लगी तो युवक लूटपाट करने के लिए सड़क पर उतर गए। दुकान बंद करके घर जा रहे किराना कारोबारी से हुई लूट का खुलासा करने के लिए जब पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली तो शौक के लिए लूट करने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

एसपी उत्तरी मनोज अवस्थी ने बताया है कि भभौर गांव के रहने वाले सूरज जायसवाल की गांव के केवटीया टोला में किराना की दुकान है। बृहस्पतिवार की देर रात तकरीबन 9ः00 बजे किराना कारोबारी सूरज अपनी दुकान को बंद करने के बाद घर जा रहा था। रास्ते में जब उसे लघु शंका की आशंका हुई तो वह उससे निवृत होने के लिए सड़क किनारे खड़ा हो गया। उसी समय कार में सवार होकर आए बदमाशों ने किराना कारोबारी के साथ मारपीट करते हुए उससे सात हजार रुपए की नगदी और उसका मोबाइल फोन लूट लिया था। पीड़ित कारोबारी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस लूट का मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की खोजबीन में जुट गई थी। सर्विलांस की मदद से पुलिस द्वारा वारदात को अंजाम देने वाले भभौर गांव के रहने वाले महमूद जाकिर अली और अजय निषाद को मलंग स्थान तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ किए जाने पर महमूद जाकिर अली ने बताया कि वह गाड़ी चलाने का काम करता है। वारदात वाले दिन वह अपने मालिक की कार को लेकर आया था, जिससे उसने और उसके साथियों ने किराना कारोबारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उसने बताया कि उसे इस बात का भरोसा था कि मालिक की कार होने की वजह से बच जाएगा और यदि कार के जरिए पुलिस इस मामले की खोजबीन में लगती भी है तो पुलिस का शक मालिक के ऊपर जाएगा। आरोपी ने बताया है कि वह पेशेवर लुटेरे नहीं है बल्कि अपने महंगे शौक और अन्य खर्चे पूरे करने के लिए लूट के कारोबार में लग गए थे।



Tags:    

Similar News