स्कूल में पडने वाली मार से बचने को बालक ने रचा ऐसा नाटक- उड़े होश

होमवर्क का काम जब पूरा नहीं हुआ तो घर से शिक्षा ग्रहण करने के लिए निकला बालक अपने दोस्तों संग रास्ते में ही नदारद हो गया

Update: 2022-09-03 10:29 GMT

लखीमपुर खीरी। स्कूल में शिक्षक की ओर से दिए गए होमवर्क का काम जब पूरा नहीं हुआ तो घर से शिक्षा ग्रहण करने के लिए निकला बालक अपने दोस्तों संग रास्ते में ही नदारद हो गया। स्कूल जाने से बचने को रूके बच्चों ने अपने बस्ते भी छिपा दिए। एक कबाड़ी जब उन्हें फेंका गया माल समझकर उठाकर ले गया तो बालक ने घर पर संभावित मार से बचने को अपने अपहरण का नाटक रच दिया। घबराए परिजन जब स्कूल में पहुंचे तो उन्हें अपने बेटे की करतूत की जानकारी हुई।

दरअसल स्थानीय गुरु नानक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों की हर शनिवार को दिए गए होमवर्क की कॉपियां चेक की जाती है। लखीमपुर खीरी के मोहल्ला राजगढ़ के वार्ड 11 में रहने वाले राजेंद्र राठौर के बेटे का काम पूरा नहीं हुआ था। शिक्षक से पडने वाली मार की दहशत के बीच घर से बच्चा स्कूल के लिए तो निकला लेकिन वह अपने विद्यालय ना पहुंचकर रास्ते में ही दोस्तों संग बंक मारकर बैठ गया।

बालक ने अपने दोस्तों के साथ लोगों की नजर से बचने के लिए अपने बस्तों को छिपा दिया। इसी बीच एक कबाड़ी वहां पर पहुंचा और बस्तों को फेंका हुआ समझकर उन्हे उठाकर ले गया। बच्चों को जब अपने बस्ते नहीं मिले तो उनकी सिटटी-पिटटी गुम हो गई। स्कूल के बाद अब घर पर पडने वाली संभावित मार से बचने को राजेंद्र राठौर के बेटे ने अपने अपहरण का नाटक रचा और घर जाकर बता दिया कि मोटरसाइकिल पर कपड़े की फेरी करने वाले एक व्यक्ति ने उसे डरा धमकाकर जबरिया अपनी बाइक पर बैठा लिया था। लेकिन वह किसी तरह उसे चकमा देकर वहां से भाग आया। परंतु वह उसका बस्ता अपने साथ ले गया।

यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन भी सकते में आ गया। इसी बीच बालक के परिजन जानकारी के लिए स्कूल में पहुंच गए। जहां पता चला कि बच्चा और उसके साथी आज स्कूल नहीं आए थे। जब बालक और उसके साथियों की क्लास ली गई तो उन्होंने सारा मामला उगल दिया।

Tags:    

Similar News