मारपीट कर हरियाणा से लूटी कार के साथ तीन लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार

जनपद की बुढाना कोतवाली पुलिस ने पेट्रोल पंप राजबाहे के पास हुई मुठभेड़ के दौरान तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2023-12-23 11:29 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की बुढाना कोतवाली पुलिस ने पेट्रोल पंप राजबाहे के पास हुई मुठभेड़ के दौरान तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से हरियाणा से लूटी गई कार के अलावा अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।

शनिवार को एसपी देहात ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जब बुढ़ाना कोतवाल आनंद देव मिश्रा अपनी टीम में शामिल उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी, कांस्टेबल नकुल सागवान, कांस्टेबल सुधीर कुमार एवं कांस्टेबल प्रशांत यादव के साथ पेट्रोल पंप राजबाहे के पास गस्त कर रहे थे तो उन्हें स्विफ्ट गाड़ी में सवार कुछ लोग दिखाई दिए। गतिविधियां संदिग्ध होने पर जब बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए वहां से भाग लिए। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्यवाही में जब गोलियां चलाई तो बदमाश लंगड़ा होने के डर से पुलिस के चंगुल में फंस गए। पुलिस ने गाड़ी में सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।


पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम मनीष पुत्र रणवीर तथा नवीन पुत्र ओमप्रकाश निवासीगण ग्राम दावोदा थाना बहादुरगढ़ सदर बाजार जिला झज्जर एवं राजकुमार पुत्र कपिल निवासी मोहल्ला किला पालिका कॉलोनी थाना बहादुरगढ़ जिला झज्जर बताएं। आरंभिक पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया है कि उन्होंने इसी महीने की 13 दिसंबर को नजफगढ़ दिल्ली से बहादुरगढ़ हरियाणा जाने के लिए स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बुक की थी। बहादुरगढ़ पहुंचने के बाद तीनों ने ड्राइवर से मारपीट करते हुए उसकी गाड़ी एवं गाड़ी के कागजात आदि छीन लिए और ड्राइवर को मारपीट कर वहां से भगा दिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में लिखा पड़ी करने के बाद तीनों बदमाशों को जेल यात्रा पर रवाना कर दिया है।

Tags:    

Similar News