वीडियो व फोटो से पहचान कर देवबंद में तीन और किये गिरफ्तार
नूपुर शर्मा की टिप्पणी के विरोध में किए गए प्रदर्शन और नारेबाजी करने वाले युवकों की गिरफ्तारी का सिलसिला अभी तक जारी है
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भाजपा नेता नूपुर शर्मा की टिप्पणी के विरोध में किए गए प्रदर्शन और नारेबाजी करने वाले युवकों की गिरफ्तारी का सिलसिला अभी तक जारी है। पुलिस ने इस सिलसिले में देवबंद में तीन और युवकों को गिरफ्तार करते हुए जेल रवाना कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर जनपद की थाना देवबंद पुलिस ने मस्जिद रशीदिया के सामने शुक्रवार को प्रदर्शन एवं नारेबाजी करने के आरोपी तीन और युवकों को वीडियो फुटेज एवं फोटो के आधार पर पहचान करते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों में अजीम पुत्र फरीद निवासी मोहल्ला खानखाह, सादिक पुत्र मुन्ना निवासी मोहल्ला कटहेरा तथा जुबेर अखलाक निवासी मोहल्ला अबुलमाली शामिल है। पुलिस ने शुक्रवार को प्रदर्शन और नारेबाजी करने वाले युवकों के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज किया था उसमें 8 नामजद के अलावा 40 से 50 अज्ञात युवकों को शामिल किया गया है।
रविवार को पुलिस ने तीन और युवकों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। देवबंद पुलिस अभी तक प्रदर्शन और नारेबाजी के सिलसिले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरफ्तारी का सिलसिला अभी तक भी जारी है और उम्मीद की जा रही है कि आगे अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।