सहारनपुर में मतदान कर लौट रही दो महिला समेत तीन की मौत

सरसांव इलाके के सोराना मतदान केंद्र से मतदान कर लौट रही देवरानी और जेठानी और एक अन्य व्यक्ति यशपाल सड़क;

Update: 2021-04-15 13:27 GMT
सहारनपुर में मतदान कर लौट रही दो महिला समेत तीन की मौत
  • whatsapp icon

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के सरसांव इलाके में पंचायत चुनाव में मतदान कर लौट रही दो महिला समेत आज तीन लोगों की मौत हो गई ।

पुलिस ने यहां कहा कि सरसांव इलाके के सोराना मतदान केंद्र से मतदान कर लौट रही देवरानी और जेठानी और एक अन्य व्यक्ति यशपाल सड़क पार करते समय एक कार की चपेट में आ गये । तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।इसके अलावा चार लोगों को हल्की चोट आई है ।

शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है ।







 


 


 


Tags:    

Similar News