बाघ के दो दांत और तेरह नाखून के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन आरोपियों को बाघ के दो दांत और 13 नाखून के साथ गिरफ्तार;

Update: 2022-01-11 06:06 GMT

उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन आरोपियों को बाघ के दो दांत और 13 नाखून के साथ गिरफ्तार किया गया है।

वन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में कुछ संदिग्ध व्यक्ति वन्यजीव से सम्बंधित सामान के साथ घूम रहे हैं। सूचना पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया, वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो एवं टाइगर स्ट्राईक फोर्स जबलपुर की संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व सुधीर मिश्रा उप वनमण्डल अधिकारी पनपथा बफर द्वारा किया गया।

मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी करके तीन संदिग्ध मोटर साइकिल सवारों को पनपथा परिक्षेत्र के बम्हनगवां तिराहा पर रोका गया। पूछताछ एवं तलाशी में उनके पास से बाघ के 02 दांत (केनाइन), 13 नाखून, 02 मोबाइल तथा 01 मोटर साइकिल जब्त की गयी।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान नकुल लोनी निवासी इंदवार, तुकाराम विश्वकर्मा निवासी बरही तथा संतोष कोल निवासी भरेवा के रूप में हुयी है। आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


वार्ता

Tags:    

Similar News