जिला जज को चिट्ठी भेजकर दी कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी
जिला जज को भेजी गई चिट्ठी के तहत फैजाबाद कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है
अयोध्या। जिला जज को भेजी गई चिट्ठी के तहत फैजाबाद कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। चिट्ठी मिलने के बाद आनन-फानन में अयोध्या और फैजाबाद कचहरी परिसर में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है। आने-जाने वालों पर निगाह रखने के लिए कोर्ट परिसर के गेट पर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है।
फैजाबाद के जिला जज के न्यायालय को स्पीड पोस्ट के माध्यम से फैजाबाद कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। चिटठी मिलने के बाद आनन-फानन में अयोध्या और फैजाबाद कचहरी परिसर में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है और परिसर के मुख्य दरवाजे पर पुलिस के जवानों की तैनाती करते हुए पुलिस डॉग स्क्वायड के माध्यम से पुलिस संदिग्धों के ऊपर अपनी नजर जमाए हुए हैं। धमकी भरी चिट्ठी मिलने के मामले में पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
जिला जज को भेजी गई चिट्ठी में पूरा कलंदर के दौलतपुर निवासी एक व्यक्ति के नाम का दुरुपयोग जाने की जानकारी सामने आ रही है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ की है, जिसमें चिट्ठी में इंगित किया गया व्यक्ति इस पूरे मामले से अंजान मिला है।
चौकी इंचार्ज सिविल कोर्ट विनय कुमार ने कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार यह चिट्ठी 2 जून को राशिद पुत्र याकूब नामक आदमी के नाम से भेजी गई है।