योगी सरकार में व्यापारियों का उत्पीड़न करने वालों की अब खैर नहीं- नन्दी

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दिलाया विश्वास, हर सम्भव मदद का किया वादा;

facebooktwitter-grey
Update: 2023-09-29 16:46 GMT
योगी सरकार में व्यापारियों का उत्पीड़न करने वालों की अब खैर नहीं- नन्दी
  • whatsapp icon

लखनऊ। शंकरगढ़ बाजार निवासी व्यापारी पुष्पराज केसरवानी के पंद्रह वर्षीय पुत्र शुभ केसरवानी का अपहरण कर हत्या किए जाने की घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने शुक्रवार को शंकरगढ़ बाजार पहुंच कर पीड़ित व्यापारी परिवार का दुख दर्द बांटा। घटना की निन्दा करते हुए पीड़ित परिवार को आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का जहां विश्वास दिलाया, वहीं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हर सम्भव मदद किए जाने का वादा किया। नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने इंस्पेक्टर शंकरगढ़ को पीड़ित परिवार के शस्त्र लाइसेंस की प्रक्रिया को पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में कानून को हाथ में लेने और व्यापारियों का उत्पीड़न करने वालों की अब खैर नहीं है।

नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने पीड़ित व्यापारी पुष्पराज केसरवानी के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए एक तरफ जहां हर सम्भव मदद का वादा किया। वहीं दूसरी तरफ तत्काल एक लाख रूपए की आर्थिक मदद मुहैया कराई। इस दौरान पीड़ित परिवार ने पूरे घटना क्रम से मंत्री को अवगत कराया कि किस तरह से इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया। पहले 15 वर्षीय पुत्र का अपहरा किया गया फिर उसकी हत्या कर दी गई। मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने इंस्पेक्टर शंकरगढ़ से घटना की कार्रवाई के सम्बंध में जानकारी ली। इंस्पेक्टर शंकरगढ मनोज सिंह ने बताया कि किशोर की हत्या के मामले में तीन लोग आरोपित हैं। जिनमें शंकरगढ निवासी सुखदेव, उसका भतीजा गणेश और रिश्तेदार संजय शामिल हैं। जिनमें से गणेश को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं सुखदेव और संजय के पैर में गोली लगी हैं, जिन्हें एसआरएन में भर्ती कराया गया है। बाजार के व्यापारियों ने पुलिस के कार्य प्रणाली की प्रशंसा की।

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने शंकरगढ़ के पुरानी बाजार में व्यापारियों के साथ बैठक की। जिसमें व्यापारियों ने शंकरगढ़ बाजार के व्यापारी पुष्पराज केसरवानी के पुत्र का अपहरण कर हत्या किए जाने की घटना की निन्दा करते हुए बाजार में व्यापारियों की सुरक्षा बढ़ाने एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद व शस्त्र लाइसेंस दिलाने की मांग की। जिस पर मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने पुलिस अधिकारियों को बाजार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए। व्यापारियों ने व्यापारी पुष्पराज के परिवार को एक करोड़ रूपए की आर्थिक मदद और शस्त्र लाइसेंस दिलाए जाने की मांग की। जिस पर मंत्री श्री नन्दी ने शासन स्तर से वार्ता कर सभी मांगों को पूरी कराने का भरोसा दिलाया। बैठक में शंकरगढ़ बाजार के व्यापारी गोपालदास गुप्ता, अनूप केसरवानी, जय केसरवानी, श्रीमती सुधा गुप्ता, मूलचन्द गुप्ता, प्रकाश केसरवानी, रतन केसरवानी आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News